शहर-राज्य

हमारी कई पीढ़ियों के सपनों का भारत बनानेकी जिम्मेदारी युवाओं की है : केशव प्रसाद मौर्य

वेलकम इंडिया/चरन सिंह

बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांतीय अधिवेशन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में शुरू हो गया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां हजारों की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को तीस की उम्र का महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां प्रांतीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कितना गौरव महसूस कर रहा हूँ, ये मैं आपको समझा नही सकता। उन्होंने कहा कि ये अनुभव वही व्यक्ति कर सकता है, जिसकी शुरूआत अधिवेश में पंडाल के अंत में बैठकर हुई हो और वो आज मुख्य अतिथि बनकर यहां खड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी कई पीढिया आजादी के संघर्ष में खप गई, उनके सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है। एबीवीपी के इस तीन दिवसीय अधिवेशन में 17 जिलों से करीब एक हजार विद्यार्थी परिषद केकार्यकतार्ओं ने भागीदारी की है। इसमें मुख्य रूप से परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ओर ब्रज प्रांत संगठन मंत्री अंशु श्रीवास्तव पिछले एक सप्ताह से यहां डेरा डाले हुये थे, वही आरएसएस के ब्रज प्रांत संघ चालक शशांक भाटिया, महापौर डॉ उमेश गौतम व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य मंचासीन रहे। इस अधिवेशन का उद्देश्य संगठन के कार्यकतार्ओं को सशक्त करना, शैक्षिक मुद्दों पर विचारविमर्श करना और आगामी कार्ययोजनाओं की रूपरेखा तैयार करना है। इस मौके डॉ विनोद पागरानी, विधायक श्याम बिहारी लाल, संजीव अग्रवाल, सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button