डीएम ने सहकारी समितियों की कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक ली, निर्देश दिए

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। केन्द्र सरकार की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के तहत जनपद की सहकारी समितियों का तृतीय चरण में चयन करने के बाद सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति डीएलआईएमसी की बैठक आहूत की गई जिसमे जिलाधिकारी ने बी-पैक्स में कम्प्यूटराईजशन के लिए विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को 07 बी-पैक्स में विद्युत कनेक्शन एवं बकाया बिल के संबंध में यथा समाधान करने के निर्देश दिये। बी-पैक्स सचिवों को कृषि निवेश एवं ऋण वितरण के अतिरिक्त अन्य कार्य यथा बी-पैक्स पर संचालित कामन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के माध्यम से बहुउद्देशीय कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी दीपक मीना द्वारा पैक्स कम्प्यूटराईजशन से पूर्व सभी कार्मिको को कम्प्यूटर संचालित करने का प्रशिक्षण दिये जाने पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया। जिन बी-पैक्स का वित्तीय वर्ष 2023-24 आडिट पूर्ण नहीं हुआ है तत्काल जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियों एवं पंचायते गाजियाबाद से सम्पर्क कर आॅडिट कार्य पूर्ण कराये। डीएम द्वारा जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड को आगामी समय में सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में उमेश कुमार तिवारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता संदीप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि०, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती अलका कुमारी जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, हरप्रीत कौर डीआईओ (एनआईसी) कलक्ट्रेट गाजियाबाद, अमित त्रिपाठी अधिशासी अभियन्ता पश्मिाचंल विद्युत वितरण निगम लि० एवं बी- पैक्स के सचिव उपस्थित रहे।