डीएम-एसपी ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

वेलकम इंडिया
टाण्डा जिला रामपुर। गुरुवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने टांडा थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए बन रहे चार मंजिला आवासीय हॉस्टल बैरक व विवेचना कक्ष का जायजा लिया और निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कर विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त मैस को हटाकर उपनिरीक्षकों के लिए आवासीय भवन बनवाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाली के निकट तहसील भवन और इंटर कॉलेज के सामने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए।इस मौके पर एसडीएम कुमार गौरव, प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व डीएम और एसपी कस्बा दढ़ियाल पहुंचे और कोसी नदी पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे नए पुल का निरीक्षण किया।सेतु निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं मिला,जिसपर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही पुराने पुल की मरम्मत कार्य की समीक्षा कर जेई अमित तेजान को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पुलिस चौकी में बन रहे मंदिर के कार्य की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों ने नगर पंचायत क्षेत्र के फत्ता वाला में सीएनडीएस द्वारा बनाए जा रहे तीन मंजिला सद्भावना कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया। 3.25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मण्डप में एक हॉल, 10 कमरे, किचन, टॉयलेट व बाथरूम शामिल हैं।निरीक्षण के दौरान मण्डप के आसपास अतिक्रमण देख जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो दिन में अवैध कब्जे हटवाने और मण्डप से मुख्य सड़क तक सीधा रास्ता बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण पूरा होते ही मण्डप की बुकिंग शुरू करने के निर्देश नगर पंचायत को दिए।