आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पर डीएम ने सीडीपीओ से मांगा स्पस्टीकरण

बांसी/सिद्धार्थनगर।जनपद के डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बुधवार को बांसी तहसील के खेसरहा विकास खंड के पर्रोई गांव में बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच से जुड़ी जानकारी ली।
रजिस्टर में 11 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण मिला। डीएम ने ड्यू लिस्ट, एचआरपी रजिस्टर और गर्भवती महिलाओं की जांच रजिस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित मिलीं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सीडीपीओ खेसरहा से स्पष्टीकरण मांगा।
डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य में किसी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि गांव में डुग्गी-मुनादी के जरिए टीकाकरण की जानकारी सभी तक पहुंचाई जाए। साथ ही टीकाकरण केंद्र पर सभी कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।