राष्ट्रीय

वृन्दावन में 04 से 13 मार्च पर्यन्त आयोजित होगा तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव

वेलकम इंडिया

वृन्दावन। कात्यायनी मंदिर रोड़ (निकट नगर निगम चौराहा) स्थित लक्ष्मण शहीद भवन में परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) के सहयोग से वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट और हरिहर योग, निमाई पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव दिनांक 04 से 13 मार्च 2025 पर्यन्त बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संरक्षक व वृंदा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेघना चौधरी ने बताया है कि योग उत्सव के अंतर्गत 04 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे नगर निगम चौराहा वृन्दावन पर सन् 1942 के “भारत छोड़ो आंदोलन” के शहीद लक्ष्मण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मथुरा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों का स्वागत सम्मान किया जाएगा।साथ ही शहीद लक्ष्मण भवन के सभागृह में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल मथुरा के विद्यार्थियों द्वारा प्रयास संस्था के सहयोग से शहीद लक्ष्मण सिंह के ऊपर नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा श्रीभागवतजी का मूल पाठ, ब्रज की सेवा करने वाले महानुभावों का सम्मान आदि के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि उत्सव पर्यन्त नित्य प्रात: 06 बजे से योगा सत्र प्रारंभ हुआ करेगा।जिसमें रजिस्ट्रेशन हेतु 06 देशों के प्रतिनिधियों ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। प्रतिदिन 400 से 500 ब्रजवासी भी योग से लाभान्वित हुआ करेंगे। प्रात: 08 बजे के बाद योग के टेक्निकल सत्र चला करेंगे।सांय सत्र में 04 से 10 मार्च 2025 तक 04 बजे से 07 बजे तक प्रख्यात भागवताचार्य पुंडरीक गोस्वामी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराया जाएगा। डॉ. मेघना चौधरी ने बताया कि समारोह में 08 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 11 वंदनीय मातृ शक्तियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा।साथ ही 08 से 09 मार्च 2025 तक बंगलुरू की इंटरनेशनल सोसायटी फॉर जीन की अध्यक्ष डॉ. सुनीता राणा द्वारा हेल्थ जीन कैंप, 12 व 13 मार्च 2025 तक मेट्रो हॉस्पिटल एवं डॉ. वर्तिका द्वारा मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।इसके अलावा प्रतिदिन सांय 07 बजे के बाद भजन संध्या, कवि सम्मेलन, वेटरन स्पोर्ट पर्सन मीट जैसे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसके अलावा 11 से 13 मार्च तक सायं 4 से 7 बजे तक प्रख्यात संत तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज अपनी सरस वाणी में श्रीमद्भागवत कथा कहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button