डीएम ने की समीक्षा बैठक, समस्त उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

वेलकम इंडिया
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी एडीएम समस्त उप जिलाधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों एवं तहसीलदारों के साथ की समीक्षा बैठक में फॉर्मर्स रजिस्ट्री एवं एग्रीकल्चर क्रॉप सर्वे की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि न्यायालय में नियत समय पर बैठे तथा वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जाति, निवास, आय आदि प्रमाण पत्रों को समयबद्धता के साथ बनाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने अंश निर्धारण, आई.जी.आर.एस, ई परवाना, ई खसरा, कुरा बटवारा आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रतिदिन फाइलों को देखे, पोर्टल चेक करे तथा निस्तारण हेतु लेखपालों के साथ बैठक करे। उन्होंने चेतावनी दी कि लेखपालों की लापरवाही से कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए। सभी उप जिलाधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। धारा 24, 80, 67, 34 आदि मामलों में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निस्तारण कराए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से होलिका दहन वाले प्वाइंट का निरीक्षण करने तथा थानों में पीस कमेटी की बैठक करने के साथ साथ अपने अपने क्षेत्रों में प्राइवेट हॉस्पिटलों की मैपिंग, संचालकों के साथ बैठक, एम्बुलेंस की जरूर पर उपलब्धता तथा होली के विभिन्न आयोजनों के दौरान आकस्मिक स्थिति में इलाज प्रदान करने हेतु निर्देशित करने को कहा है । जिलाधिकारी ने निरंतर गौशालाओं के निरीक्षण करने तथा बेसहारा गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि आपके क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटना का पता होना चाहिए। सभी अपने अपने तहसीलों में रंगाई पुताई करवाये । उ अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मांट अभिनव जे जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता, छाता श्वेता, गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, महावन आदेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर ऊषा सिंह, प्राजक्ता त्रिपाठी, प्रीति जैन, रितु सिरोही, अजीत कुमार, राज कुमार भास्कर, नरेंद्र कुमार यादव सहित तहसीलदार उपस्थित रहे।