शहर-राज्य

एक परिवार एक पहचान’ को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, कहा- हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी

सिद्धार्थनगर। एक परिवार एक पहचान योजना के अन्तर्गत फैमिली आई0डी0 व आधार अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निर्देश दिया 0 से 05 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र सही से भरा जाये। प्रत्येक सीएचसी पर शुक्रवार को आधार बनाने का कैम्प लगाया जाये। सोमवार को किसी एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर कैम्प का आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि फर्जी आधार कदापि न बने। कामन सर्विस सेन्टरों पर फर्जी आधार बनाने की शिकायत मिल रही है ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इन्डो-नेपाल बार्डर पर आधार सेन्टरों का निरीक्षण करने जाने वाले सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को सूचना देगे तथा निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेजेंगे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने फैमिली आई0डी0 के सम्बन्ध मे निर्देश दिया कि जनपद में जितने गैर राशन कार्ड धारक है उन सभी लोगो का फैमिली आई0डी0 बनाया जाना है। इस कार्य की प्रगति के लिए समस्त बीडीओ ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक व कोटेदारों से सहयोग लेकर चिन्हित कराकर उन परिवारों का फैमिली आई0डी0 अनिवार्य रूप से बनाया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस जनपद के निवासी जो विभागों में कार्यरत है उनका फैमिली आई0डी0 अनिवार्य रूप से बनाये जाये। इसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ कोषाधिकारी देखेंगे। जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए डीएसटीओ ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आई0डी0 बनने की प्रगति धीमी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए समस्त ई0ओ0 को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों का फैमिली आई0डी0 कार्ड की प्रगति बढ़ाये। सिद्धार्थनगर जनपद का प्रदेश में फैमिली आई0डी0 बनाने में पाचवॉ स्थान है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में फैमिली आई0डी0 बनाने का कार्य बढ़ाया जाये जिससे जनपद प्रदेश में ए श्रेणी में आ जाये।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button