डीएम और एसपी ने जिला कारागार के बैरकों व बंदियों का किया निरीक्षण

वेलकम इण्डिया
सिद्धार्थनगर। जिला कारागार की हकीकत जानने के लिए बुधवार देर शाम डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सबकुछ सामान्य मिला। जेल अधीक्षक को गंभीर अपराध में बंद कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन देर शाम जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सचिन वर्मा व पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहें। सभी बैरकों का तथा बंदियों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों में किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई। जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने बताया गया कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है। जिला कारागार में निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। पुलिस अधीक्षक ने कारागार अधीक्षक सचिन वर्मा को निर्देशित किया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहे व शातिर किस्म के बंदियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखे एवं आवश्यकतानुसार समय-समय पर कारागार में निरुद्ध बंदियों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते रहें।