ग़ाज़ियाबाद
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम, एडीएम, कर्मचारियों ने शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रद्धांजलि देने वालों में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह,एडीएम सिटी गंभीर सिंह,एडीएम एल/ए विवेक कुमार मिश्रा,एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट,एसडीएम सदर अरूण दीक्षित समेत अन्य अधिकारियों और कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने एकत्रित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।