जिलाधिकारी ने किया ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीसीटीवी निगरानी पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सतत बनी रहे और उनका बैकअप नियमानुसार सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान एडीएम (ई) रणविजय सिंह, एडीएम (एल/ए) विवेक कुमार, एडीओ निर्वाचन हरिकिशन शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे, जिनमें सुभाष चंद्र शर्मा (भाजपा), ताहिर हुसैन (सपा), मनोज कुमार (बसपा) और राजेंद्र शर्मा (कांग्रेस) शामिल थे।