जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक हुइ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा आईएएस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान उद्योग बन्धुओं के एजेन्डा का जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान द्वारा जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख रखा गया। जिसमें बुलंदशहर रोड एवं कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में मिनी फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआइडीए गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि स्वदेशी पॉलिटिक्स कंपाउंड में मिनी फायर स्टेशन हेतु अग्निशमन विभाग के पक्ष में भूमि का आवंटन एवं लीज डीड पंजीकरण की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है। अग्निशमन विभाग द्वारा डीपीआर प्रस्तुत करने के उपरांत मानक के अनुसार हमेशा स्वदेशी पॉलिटिक्स द्वारा मिनी फायर स्टेशन हेतु बिल्डिंग का निर्माण कराया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद को निर्धारित मानकों के अनुसार फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में डीपीआर संबंधित इकाई को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थित बृज विहार पुलिया के निर्माण के संबंध में बैठक में उपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल द्वितीय गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पुलिया के निर्माण के संबंध में विद्युत लाइन शिμिटंग का कार्य प्रगति पर है। उक्त कार्य समाप्त होने के उपरांत यूपीएसआईडीए द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा उपमहा प्रबंधक सिविल यूपीएसआईडीए को निर्देशित किया गया कि वे विद्युत लाइन शिμिटंग का कार्य समाप्त होते ही पुलिया का निर्माण प्रारंभ करा दें। ईएसआई हॉस्पिटल साहिबाबाद में श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद की जांच के उपरांत जांच टीम एवं ईएसआईसी द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में भिन्नता पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट किया गया एवं ईएसआईसी विभाग की प्रतिनिधि को निर्देशित किया।