गाजियाबाद में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक, निवेश और उद्योग समस्याओं पर हुई चचा

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्योग से जुड़ी समस्याओं, निवेश मित्र पोर्टल के लंबित प्रकरणों और औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन जीएम डीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान ने किया। उन्होंने पूर्व की बैठकों में प्राप्त 23 प्रकरणों पर हुई कार्यवाही और अनुपालन आख्या के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इसके अलावा, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। साथ ही, वर्तमान बैठक के लिए प्राप्त 5 नए प्रकरणों पर चर्चा हुई और उनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए। फायर स्टेशन के मामले में जिलाधिकारी ने सीएफओ और यूपीसीडा को निर्देश दिए कि समयबद्ध फाइल तैयार कर समाधान हेतु बैठक आयोजित करें। नाले पर पुलिया निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया। फायर स्टेशन निर्माण के लिए एस्टिमेट तैयार कर आगामी सप्ताह में बैठक करने का निर्देश दिया गया। सीवर व नाली के पानी की निकासी हेतु उच्च क्षमता के नए एमएलडी प्लांट बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन साहिबाबाद, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दुहाई, लोनी एस्टेट इंडस्ट्रियल एरिया, अमृत स्टील कंपाउंड, साउथ साइड आॅफ जीटी रोड इंडस्ट्री एरिया, हर्षा कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया सहित विभिन्न संगठनों से प्राप्त नई शिकायतों पर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से हल की जा सकने वाली समस्याओं को तुरंत निस्तारित किया जाए। वहीं, जो शिकायतें जिलाधिकारी स्तर पर हल होनी हैं, उनके लिए संबंधित विभागों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित की जाए। बैठक में बड़ी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं के समाधान के प्रति दिखाई गई तत्परता और सकारात्मक रवैये की सराहना की।