जनपदस्तरीय कृषक गोष्ठी/मेला का हुआ आयोजन

वेलकम इण्डिया/
सिद्धार्थनगर। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपदस्तरीय कृषक गोष्ठी/मेला का आयोजन मंगलवार को राजकीय अलंकृत उद्यान पार्क में हुआ। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की उपस्थिति रहें। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान के साथ जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष और जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि के लिए व कृषि यंत्रो पर सब्सिडी उपलब्ध करायी जा रही है जिससे किसान अच्छे ढंग से वैज्ञानिक विधि से खेती कर सकें और उनकी आय दोगुनी हो सकें। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर कालानमक चावल के लिए जाना जाता है। कालानमक के साथ-साथ बागवानी और हरी सब्जियों की खेती करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देष दिया कि उद्यान विभाग के अन्तर्गत भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें चल रही हैं, उसकी जानकारी किसानों को उपलब्ध करायें तथा उनका लाभ दिलायें। जिला उद्यान अधिकारी नन्हेलाल वर्मा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप/माइक्रो/मिनी संयत्र की स्थापना हेतु लघु/सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत आम, लीची, पपीता, केला की खेती तथा फूलों की खेती, मशाले की खेती, मधुमक्खी पालन आदि कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण, अनाज प्रसंस्करण, बेकरी प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन आदि इकाई की स्थापना आदि नये उद्यम लगाने पर 35 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान व जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा उद्यान विभाग के 15 प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना के वैज्ञानिक डा0 प्रदीप कुमार, डॉ0 प्रवीण कुमार मिश्रा,लीड बैक अधिकारी आर0के0 सिन्हा, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, कृषि रक्षा अधिकारी विवके दूबे व किसान भाई उपस्थित थे।