चंदियाना में मामूली बात पर विवाद, मारपीट में एक घायल

वेलकम इंडिया
बुगरासी, । चौकी क्षेत्र के गांव चंदियाना में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया। झगड़े के दौरान फायरिंग किये जाने का भी आरोप है। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बताया कि गांव चंदियाना निवासी एक युवक बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज करता हुआ जा रहा था। जिसके उसके पड़ौसी ने ऐसा न करने के लिये कहा। इसी बात पर दोनों में नोंक झोंक के बाद कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई। बताया कि मारपीट में जिसके हाथ मे जो आ गया उसी से वार कर दिया। इसी दौरान झगड़े के बीच मे फायरिंग किये जाने की खबर लगी तो भगदड़ मच गई। मारपीट में आसिफ खान उर्फ बब्बू गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर सीओ प्रखर पाण्डे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। इससे पहले झगड़ा करने वाले मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिये भेजकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है।