आध्यात्म

अलौकिक छप्पन भोग एवं फूल बंगला के दर्शन कर श्रद्धालु हुये मंत्रमुग्ध

वेलकम इंडिया

मथुरा/फरह। कस्बे के शिव मन्दिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड उमड पडी। बम बम भोले और ओम नम: शिवाय के जयकारे गूंजने लगे। फरह के थाने वाले शिव मन्दिर में कॉवर और महिलाओं द्वारा जेअर चढाने का सिलसिला कई घंटो तक अनवरत चलता रहा। पूर्व की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर थाने वाले शिव मन्दिर में छप्पन भोग एवं फूलबंगला का भव्य आयोजन किया गया। मन्दिर में इस बार कार्यक्रम की 31 वीं वर्षगांठ मनायी गयी। महादेव के दर्शन कर श्रृद्धालू भावविभोर हो गये। इस बार भी भोले बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने विशेष रुप से पंचतत्व एवं कई प्रकार के इत्रों से शिवलिंग का अभिषेक किया और भोले बाबा का श्रृंगार किया गया। पूरे मन्दिर को चंपा, चमेली, गेंदा, गुलाब, एवं फूल मालाओं से सजाया गया। उसके बाद विभिन्न प्रकार के व्यंजन भोले बाबा का अर्पित किये गये। देर रात तक भक्तों की भारी भीड उमडती रही। सायंकालीन भजन संध्या कार्यक्रम के अर्न्तगत महारास ने दर्शकों का मनमोह लिया। राधाकृष्ण और शिव पार्वती की विभिन्न झांकियों, फूल होली, मयूर नृत्य, रासलीला, चरकुला नृत्य आदि प्रस्तुतियों के कारण दर्शक अपनी जगहों से चिपके रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button