
मथुरा/गोवर्धन। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री ने तलहटी के प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर पहुंचकर गिरिराज प्रभु की पूजा अर्चना की। सेवायतों ने प्रसादी पटुका और छप्पन भोग भेंट किया। रविवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा गोवर्धन के दानघाटी मंदिर पहुंचे और गिरिराज प्रभु की पूजा अर्चना की। सेवायत पवन कौशिक एड. ने उनको गिरिराजजी की महिमा सुनाई। इसके उपरांत प्रसादी दुपट्टा और छप्पन भोग का प्रसाद भेंट किया। उपमुख्यमंत्री ने कहाकि गिरिराज जी की शरण में आकर उनको सुखद अनुभूति हुई है। इस मौके पर विधायक गोवर्धन ठा. मेघश्याम सिंह, एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, नायव तहसीलदार अवनीश कुमार, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा, यशपाल सिंह, हरिशंकर कौशिक, कन्हैया लाल शर्मा आदि थे।