शहर-राज्य

मॉड्यूलर नेत्र शल्य वार्ड का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

वेलकम इंडिया

लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉड्यूलर आई ऑपरेशन थियेटर एवं वार्ड का भव्य उद्घाटन माननीय उप मुख्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री बृजेश पाठक तथा राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, संसदीय कार्य एवं शिशु कल्याण) मयंकेश्वर शरण सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रतन पाल सिंह सुमन, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. सुषमा सिंह, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. पवन कुमार अरुण, निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय डॉ. सुशील प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुवेर्दी सहित अनेक गणमान्य अधिकारी एवं चिकित्सकगण, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। बलरामपुर चिकित्सालय में मॉड्यूलर आई ऑपरेशन थियेटर की स्थापना से नेत्र रोगियों को आधुनिक एवं उच्च स्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी। सरकार का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, और इस दिशा में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, संसदीय कार्य एवं शिशु कल्याण) मयंकेश्वर शरण सिंह ने बलरामपुर चिकित्सालय में नई सुविधाओं के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अस्पताल पहले से ही मरीजों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, और नए ऑपरेशन थियेटर एवं वार्ड की सुविधा से नेत्र रोगियों को और अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों से मरीजों की सेवा को प्राथमिकता देने की अपील की।निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक बलरामपुर चिकित्सालय डॉ. सुशील प्रकाश ने कहा कि बलरामपुर चिकित्सालय को लगातार आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। मॉड्यूलर आई ऑपरेशन थियेटर और नए वार्ड की सुविधा से नेत्र रोगियों के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों एवं गणमान्य अतिथियों ने भी अस्पताल के इस नए आयाम की सराहना की और प्रदेश के नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button