
नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड की वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएयर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में 13 भारत के हैं। दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है। दिल्ली की हवा में अभी भी जहर घुला हुआ है। इसी हवा में लोग सांस लेने को मजबूर हैं। यही स्थिति राजधानी में साल भर देखने को मिलती है। कई तरह की पहल के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। स्विट्जरलैंड की वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएयर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में 13 भारत के हैं। दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है। अलगअलग अध्ययन बताते हैं कि राजधानी की आबोहवा को प्रदूषित करने के लिए सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन मुख्य कारक हैं। इनसे कार्बन डाइआॅक्साइड, सल्फर डाइआॅक्साइड, कार्बन मोनोआॅक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं जो हवा को प्रदूषित करती हैं। दिल्ली में प्रदूषण फैलाने में सबसे बड़ा योगदान हवा का भी है।