बना लाइसेंस के शराब परोसने वालों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के कारोबार और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आबकारी विभाग की सख्ती बढ़ गई है। आगामी दिनों में शराब की दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया और होली पर्व को देखते हुए आबकारी विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। खासतौर पर बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है। शहर के ढाबों, होटलों, रेस्टोरेंट्स और बारों पर बिना लाइसेंस के शराब परोसने वालों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर है। आबकारी विभाग की टीमें रोज अलग-अलग इलाकों में संयुक्त रूप से दबिश और चेकिंग अभियान चला रही हैं, जिससे अवैध रूप से संचालित शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। त्योहार के अलावा शादी सीजन में भी अवैध शराब परोसने की घटनाओं को रोकने के लिए आबकारी विभाग का अमला पूरी तरह से मुस्तैद है। विभाग की टीमें सिविल वर्दी में शादी समारोहों में शामिल होकर मैरिज हॉल, फार्म हाउस और होटल में शराब पार्टियों की जांच कर रही हैं। अगर बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाती पाई गई, तो तत्काल कार्रवाई की जा रही है। रविवार रात को जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, मनोज शर्मा, डॉ. राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य और अखिलेश कुमार की संयुक्त टीम ने सिहानी गेट और कविनगर थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया।