झुग्गियों की जगह पर किसके मकान?” अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर किया तीखा पलटवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने रविवार को शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अमित शाह ने यह दावा किया था कि “जहां झुग्गी वहां मकान बनेगा”, लेकिन यह नहीं बताया कि उस मकान में कौन रहेगा।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी का झुग्गी वालों के प्रति प्रेम उमड़ने लगा है, जबकि बीजेपी हमेशा से ही अमीरों की पार्टी रही है और उसका झुग्गी वालों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा को केवल झुग्गी वालों के वोट और उनकी जमीन चाहिए, जबकि वास्तव में उनका मकसद इन झुग्गियों को तोड़कर उन जगहों पर अपने बिल्डर मित्रों के लिए मकान बनवाना है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने दिल्ली में तीन लाख लोगों को बेघर किया और झुग्गियों को उजाड़ने की कोशिश की। वे दावा करते हैं कि पिछली बार भी जब बीजेपी ने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी, तो उन्होंने सीएम बनने के बाद रात को वहां पहुंचकर इसे रुकवाया था।
केजरीवाल ने बीजेपी के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, “इनका मकसद झुग्गियां तोड़ना नहीं है, बल्कि आने वाले 5 सालों में सभी झुग्गियों को हटा कर वहां अपने दोस्तों और बिल्डरों के लिए जमीन देना है।” उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से यह भी सवाल किया कि पिछले 10 सालों में जो झुग्गियां उजाड़ी गईं, क्या उनके केस वापस नहीं होंगे और क्या उन्हें उसी जगह फिर से बसाया जाएगा?
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की नीतियों की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि पिछले 11 सालों में बीजेपी ने सिर्फ 4700 मकान बनवाए, जबकि दिल्ली में साढ़े चार लाख झुग्गियां हैं। उनके मुताबिक, बीजेपी के कार्यकाल में दिल्ली के झुग्गी बस्तियों की हालत बद से बदतर हुई है।