ग़ाज़ियाबाद

कौशांबी स्थित मलयागिरी टावर में पार्षद का भव्य स्वागत, विकास कार्यों की सराहना

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। कौशांबी स्थित मलयागिरी टावर में रविवार को क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और जनहित में किए गए प्रयासों के लिए पार्षद की सराहना की। इस अवसर पर टावर में सौंदर्यीकरण (सॉμट डेवलपमेंट) कार्य का भी शुभारंभ किया गया, जिसे समाजसेविका प्रो. मीनू अग्रवाल ने नारियल फोड़कर विधिवत प्रारंभ किया। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और देश व प्रदेश की प्रगति में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि किस तरह केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देश के हर कोने में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रही हैं। पार्षद ने बताया कि कौशांबी में जलभराव की बड़ी समस्या थी, जिसे अब नए नालों के निर्माण के जरिए काफी हद तक हल कर लिया गया है। यह कार्य क्षेत्रवासियों के लिए राहत लेकर आया है, जिससे अब बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या नहीं होगी। इस विशेष अवसर पर मलयागिरी टावर के सेक्रेटरी जोगिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष आर. के. कुशवाहा, समाजसेवी सुधीश अग्रवाल, सिद्धार्थ भारद्वाज, वीना भारद्वाज, एडवोकेट अलक आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट अमन टंडन, कमल ओबेरॉय, शशि भूषण भारद्वाज, संजीव अग्रवाल, सतीश शर्मा, ए. के. सिंह, अनिल सारस्वत, रोशनी सुनील कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की महापौर रेखा गुप्ता से समय लेकर गाजीपुर कूड़े की समस्या पर चर्चा करने की योजना बनाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button