रामनवमी शोभायात्रा को लेकर युवाओं से किया सम्पर्क, शहर में लगाई भगवा पताका

वेलकम इंडिया
धौलपुर राजस्थान । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धौलपुर के तत्वाधान में रामनवमी भव्य शोभायात्रा समिति द्वारा धौलपुर शहर में 6 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी तैयारिया शोभायात्रा सयोंजक गिरीश गर्ग के निर्देशन में लगभग पूर्ण हो चुकी हैं सयोंजक गिरीश गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा महात्मा नन्द की बगीची से प्रारम्भ होकर टाउन चौकी, पुराना शहर, जगन टॉकिज, लाल बाजार, धूलकोट, सन्तर रोड़, बजरिया होते हुए श्रीराम मन्दिर गड़रपुरा पर भव्य आरती के साथ समापन होगी। राम शर्मा ने बताया कि रामनवमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है यह दिन भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस यात्रा को लेकर हमारा मुख्य उद्देश्य जात पात की विदाई कर एक संगठित हिन्दू के रूप में एक साथ निकलना हैं वही जिला महाविद्यालय प्रमुख धीरेंद्र कुशवाह द्वारा जिले के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज, गांव, शहर व कस्बों में भगवान श्री राम का स्वरूप वितरित कर युवाओं से शोभायात्रा में सम्लित होने का आग्रह किया जा रहा है बजरंग दल सयोंजक चंद्रप्रताप धाकरे व सह संयोजक नरेश की देख रेख में समिति बना कर शहर में भगवा सजावट की गई हैं कार्यकतार्ओं में काफी उत्साह है और आमजन में भी निमंत्रण को लेकर काफी उत्साह है। सभी से अपील की जा रही है कि उस दिन शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और शोभायात्रा की शोभा को बढ़ाएं । इसी दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता दीपक रविन्द्र शुभम नवल सीनू रॉबिन पंडित गौरव बादल कान्हा लल्लू विजेन्द्र भानू अंकित सेन आकाश दिवाकर विद्यार्थी अनिल मीना सोनम शर्मा कविता चंदेल नीतू कुशवाह रितिका गुप्ता राधा शर्मा सत्यम गुप्ता मौजूद रहे।