ग़ाज़ियाबाद

वैशाली में नाला निर्माण, रेलिंग और ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत

गाजियाबाद। कौशांबी स्थित वार्ड-72, सेक्टर-1 वैशाली गुरुद्वारा से लेकर इंडियन बैंक नाले के साथ-साथ रेलिंग लगाने के कार्य का रविवार को क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में समाजसेवी केएल शर्मा एवं सुभाष शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। नाले के साथ-साथ लगी ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण का कार्य भी होगा। क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय पार्षद के अथक प्रयासों से आज आखिरकार कार्य की शुरुआत हुई है। क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बताया रेलिंग लगाने के बाद मिट्टी का भराव कराकर इस स्थान पर पेड़ और पौधे लगाए जाएंगे। इस जगह का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए किया जाएगा। जिसके कारण नाले से आने वाली दुर्गंध भी काम हो जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास ही प्रथम प्राथमिकता है। क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमे अपना प्रतिनिधि चुना है, उनके भरोसे पर खरा उतरना ही हमारा काम है। जिस तरह से क्षेत्र में पूर्व में काम किए गए है, उसी तरह आगे भी क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जाते रहेंगे। वहीं पार्षद ने महापौर और नगर आयुक्त का भी आभार प्रकट किया। क्षेत्र में कार्य का शुभारंभ होने पर क्षेत्रवासियों ने फूलों की माला पहनाकर पार्षद का सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटियार, हरिओम गुप्ता, शिव शंकर उपाध्याय, अशोक वर्मा, विमला भट्ट, प्रदीप सिसोदिया, प्रहलाद सिंह, अशोक शर्मा, कैलाश गोयल, मंगल सिंह, सजवान, दुष्यंत गौतम, पंकज शर्मा, यशपाल, जग्गी, एचपी सिंह, दिनेश सिंह, अभिषेक सिंह, सचिन, एसएल मिश्रा, कमलेश राठौर, दीपा भाटिया, प्रमोद वर्मा, मंजू, संदीप पांडे, प्रमोद वर्मा, एससी शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने इस शुभ कार्य में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button