पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस का कैंडल माच

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूछा है कि पीएम मोदी, कैसे हुई इतनी बड़ी चूक? कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हमने इस भयानक आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। हम सरकार से कड़ी प्रतिक्रिया चाहते हैं, इस संबंध में कांग्रेस ने अपना पूरा समर्थन दिया है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश में अब सियासत शुरू हो गई है। इसके साथ ही देश के अलगअलग हिस्सों में कांग्रेस ने आज पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। दिल्ली के कैंडल मार्च में खुद राहुल गांधी शामिल हुए। वहीं कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आयोजित मोमबत्ती विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो साक्षा करते हुए लिखा कि पहलगाम आतंकी हमला कई सवाल खड़े करता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कुछ सवाल पूछे है।