दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का बड़ा वादा, बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपये देने की गारंटी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान किया है, जिसे ‘युवा उड़ान योजना’ नाम दिया गया है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के दौरान हर महीने 8500 रुपये की मदद दी जाएगी। यह घोषणा राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने की।
पायलट ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है, और इसी खास मौके पर हम दिल्ली के युवाओं के लिए यह गारंटी प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और देशभर के युवाओं को रोजगार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ही युवाओं की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और केंद्र की सरकारें केवल आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं, जबकि युवाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी को रचनात्मक राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह युवाओं के विकास पर खास ध्यान देगी। उन्होंने कहा, “हम दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8500 रुपये देंगे और इस दौरान युवाओं को उनके क्षेत्र से संबंधित काम दिलवाया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।”
कांग्रेस ने इससे पहले दो गारंटियां भी दी हैं। पहली, ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत प्रत्येक महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। दूसरी, ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की गई है।
अब तक, कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।