जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का कांग्रेसियों ने जताया विरोध

वेलकम इंडिया
सिद्धार्थनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में सिद्धार्थनगर नगर पालिका स्थित गांधी प्रतिमा से सिद्धार्थ चौक तक कैंडल मार्च निकाला। सिद्धार्थ चौक पहुंच कर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिÞश पाकिस्तान ने रची है जिसमें हमारे देश को 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और तमाम लोग अस्पतालों में जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी के लोग पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है । इस कायराना आतंकी हमले के खिलाफ हम कांग्रेस पार्टी के लोग सरकार के हर फैसले के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दांवों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए। इस अवसर पर काजी सुहेल अहमद, पूर्व प्रत्याशी किरन शुक्ल, अभिनय राय, देवेन्द्र कुमार गुड्डू, नादिर सलाम, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सादिक अहमद, रंजना मिश्रा, रियाज मनिहार, ज्योति पांडेय, रितेश त्रिपाठी, दीपक यदुवंशी, सुदामा प्रसाद, होरी लाल श्रीवास्तव, इश्तियाक चौधरी, गालिब बिसेन, आसिफ रिज्वी, संतोष त्रिपाठी, पप्पू खान, डा• प्रमोद कुमार, वाहिद खान, शौकत अली, अकबर अली, दिवाकर त्रिपाठी, मुकेश चौबे, रियाजउद्दीन राईनी, मुस्तकीम आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।