नीरज त्रिपाठी के पुन: जिलाध्यक्ष बन शहर पहुचने पर काग्रेसियो ने किया जोरदार स्वागत

वेलकम इन्डिया
प्रतापगढ़– पार्टी हाईकमान ने जुझारू छवि के नेता डॉ नीरज त्रिपाठी के ऊपर पुन: भरोसा जताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है,जनपद के कार्यकतार्ओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एडवोकेट के पहुंचने पर कार्यकतार्ओं एवं पदाधिकारी द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए ढोल, ताशा के साथ कांग्रेस जनों ने माला पहनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया उसके उपरांत संविधान निमार्ता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। शहर के पूरे पितई निवासी डॉ नीरज त्रिपाठी ने जिले की छात्र राजनीति से सियासत में कदम रखा, छात्रों के मुद्दों पर प्रशासन से टकराव भी होता रहा, जनता की समस्याओं के लिए धरना प्रदर्शन व उपवास भी रखा एमए, एलएलबी व पीएचडी करने के उपरांत नीरज त्रिपाठी कांग्रेस की सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने वर्ष 2007 से यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, 2017 में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी बनाए गए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के करीबी माने जाने वाले नीरज को ,2019 में प्रतापगढ़ सदर विधानसभा से उप चुनाव लड़ाया गया जिसमें 20 हजार मतों से अधिक पाकर अपने आप को स्थापित किए, 2022 में भी प्रतापगढ़ विधानसभा से मौका मिला इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, प्रेरणा स्रोत जननायक मा. फंँ४ॠंल्लँ्रि जी, हम सबकी नेता दीदी मा.@ ढ१्र८ंल्लह्यं ॠंल्लँ्रि श्ं१िं जी, उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मा.अविनाश पांडे जी, प्रभारी राष्ट्रीय सचिव मा.राजेश तिवारी जी व मेरे राजनैतिक गुरु व आदर्श मा.सांसद ढ१ेंङ्म िळ्र६ं१्र जी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी व कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक दीदी अ१ंँिंल्लं ट्र२१ं मोना जी द्वारा मुझे जिलाध्यक्ष के रूप में दोबारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करूंगा जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर मैं अभिभूत और कृतज्ञ हूं मैं शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जनपद प्रतापगढ़ में आगामी पंचायत चुनाव 2026 व विधानसभा चुनाव 2027 में बेहतर प्रदर्शन करूंगा, इसके पूर्व बूथ, ग्रामपंचायत,न्याय पंचायत, मण्डल,ब्लॉक व जिला संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेता हूं नए उत्साह से पार्टी के नेताओं व कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर सर्व समाज के आखिरी पायदान पर खड़े शोषित,वंचित, पिछड़ा, गरीब व मजदूर की आवाज को बुलंद करने का कार्य करूंगा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मुखर होकर जन समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा व समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस कोषाध्यक्ष ,नगर अध्यक्ष इरफान अली, पीसीसी सदस्य डॉ ,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी , कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथगंज विधानसभा प्रशांत सिंह प्रिंशु, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।