
वेलकम इंडिया
मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। हाईवे स्थित विद्यालय रेडियन्स एकेडमी मे एस0वी0ई0आर0सी0 इण्डिया धमार्थ ट्रस्ट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए शाम के समय नि:शुल्क कक्षाएँ का संचालन किया जा रहा है। इस कक्षा में कम्प्यूटर शिक्षा तथा ए0आई0 के द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस नवाचार में शिक्षा प्रदान कर रहे। अध्यापक दीपक शर्मा, प्रीति शर्मा एवं एम0एस0सी0 छात्रा जोया हवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित अभिभावक अपने बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा जैसे कार्यक्रम हेतु इच्छुक हैं, परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को इस तरह की शिक्षा उपलब्ध कराने में पीछे रह जाते हैं तथा शहरों में उपलब्ध संस्थान केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से इस तरह के कार्यक्रम का संचालन करते हैं। हमारा प्रयास है कि इस तरह के नवाचार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मुख्य श्रेणी में लाया जा सकें।