देश-दुनिया

सीएम योगी ने की रेलमंत्री से बात, बढ़ाई जा सकती हैं ट्रेन

लखनऊ। महाकुंभ में हुई भगदड़ से सबक लेते हुए आने वाले स्नानों पर प्रदेश सरकार अतिरक्ति सजग है। सीएम योगी ने यातायात बेहतरी के लिए रेलमंत्री से बात की। महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने ट्रेनों के संचालन और रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। रेल मंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। संभव है कि शाही स्नान पर कुछ ट्रेनें और बढ़ाई जाएं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने बुधवार रात को भी वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन और सुविधाओं के बारे में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से श्रद्धालु आ रहे हैं, वहां के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि रास्ते में श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी उनकी जरूरतों का ख्याल रखें। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमृत स्नान और सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी मूवमेंट मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। वहीं मौनी अमावस्या के बाद भी प्रयागराज के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब है। बृहस्पतिवार को भी 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में 30 लोगों की मौत के कारणों की पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। जनपद मार्केट स्थित सचिवालय भवन में आवंटित कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई, जिसमें शुक्रवार को प्रयागराज जाकर घटनास्थल से अहम सुबूत और तथ्यों को जुटाने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button