पत्रकार आशा चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का किया खण्डन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। गाजियाबाद जी हाँ,एक बार फिर पार्षद-पति पवन गौतम और पत्रकार आशा चौधरी के बीच शीत-युद्ध मे गरमाहट आ गई है बकौल पत्रकार आशा चौधरी अगर माने तो गाजियाबाद के ब्लॉक रजापुर क्षेत्र के शास्त्री नगर के पार्षद-पति पवन गौतम को ठेला- पटरी वालों से अवैध उगाही करने की शिकायतों की तह तक जाने के बाद पत्रकार आशा चौधरी ने पवन गौतम के द्वारा काटी गई नगर-निगम की कुछ रसीदों को व उनके बीच हुई बात का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था व इस सँदर्भ मे कई सोशल मीडिया वालों ने अपने-अपने माध्यम से खबर को छापा था मगर इसके बाद पवन गौतम द्वारा पत्रकार आशा चौधरी पर ब्लेकमेल कर धन उगाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम करा दिया था जिसके बाद पत्रकार आशा चौधरी ने मीडिया सेंटर पर इन आरोपों का पूरी तरहा खण्डन किया था व साथ ही प्रशासन से सवाल किए कि पवन गौतम पर जो आरोप क्षेत्र के लोगों ने लगाए हैँ और उसके साक्ष्य भी मौजूद हैँ तो प्रशासन ने पवन गौतम पर कार्यवाही क्यों नहीं की अभी तक?? और पवन गौतम पर धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने नगर-निगम मे नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले मे मुकदमा भी कायम कराया हुआ है,मगर प्रशासन तब भी मौन है।