CM योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को महाकुंभ में आमंत्रित किया, वित्त मंत्री से भी मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (29 दिसंबर) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
सीएम योगी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इन मुलाकातों की तस्वीरें साझा करते हुए विशिष्टजनों को उनके अमूल्य समय के लिए आभार व्यक्त किया। महाकुंभ के आयोजन में अब कुछ ही समय शेष है, और मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर महाकुंभ का आमंत्रण दे रहे हैं।
इससे पहले, शनिवार (28 दिसंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ का निमंत्रण दिया था। इस अवसर पर, सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए।
महाकुंभ के आयोजन की भव्यता और दिव्यता को देखने के लिए देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिससे महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।