सीएम योगी ने बरेली को दी 932.59 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ

वेलकम इंडिया/चरन सिंह
बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली से पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर उन्होंने स्कूली बच्चों को किट बांटी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर जिले की 932.59 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश और बरेली बदल चुका है। यह वही बरेली है, जहां 2017 के पहले दंगे हुआ करते थे। पिछले आठ वर्षों में यहां एक ही दंगा नहीं हुआ है। बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा है। दंगाई अब चूहे की तरह बिलबिलाते हैं, और बिलों में छुपे रहते हैं, लेकिन बाहर निकलने का दुस्साहस नहीं कर पाते। उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो दुष्परिणाम क्या होगा ? बाप-दादा ने जो कमाई की होगी, वह सब एक झटके में सरकार जब्त करके गरीबों में बंटवाने का काम कर देगी। बरेली अब दंगा सिटी नहीं, बरेली की पहचान अब स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो चुकी है। सीएम ने कहा कि बरेली विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर का नया मॉडल दे रहा है। पिछली सरकार ने बरेली को झुमका से जोड़ा था। हमने बरेली को नाथनगरी के रूप से नाथ कॉरिडोर देकर पुरानी पहचान दिलाने का काम किया है। विकास के नए मॉडल के रूप में बरेली को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां निवेश आ रहे हैं। इंडस्ट्री लग रही है। बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बरेली कॉलेज मैदान पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मंच पर वनमंत्री अरुण सक्सेना ने सरकार के कार्यों को गिनाते हुए युवाओं से कहा कि नौकरी देने वाला बनो। मंच पर उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व बरेली जिले के प्रभारी जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण मुहिम का शुभारंभ किया। विभिन्न जिलों के लिए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बरेली के सभी विधायक, सांसद, मंत्रीगण एवं मेयर के साथ कमिश्नर डीएम और प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा मुखिया को गोबर से दुर्गन्ध आती है। उनको अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती। निराश्रित गोवंश सपा सरकार की देन है। हम तो लोगों को गोसेवा का पुण्य दिला रहे हैं। निराश्रित गोवंश की देखरेख के लिए प्रदेश में बरेली के विधायक ने ही 7700 गो संरक्षण केंद्र बनवाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली के नवाबगंज में 73.25 करोड़ रुपये से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्र निर्माण के वर्तमान अभियान में अटल आवासीय विद्यालय एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसके लिए बरेली वासियों को हार्दिक बधाई।