शहर-राज्य

सीआईएसएफ ने निकाली ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन

वेलकम इंडिया

मथुरा। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की साइक्लोथॉन को 7 मार्च 2025 को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा राजदित्य चोल सीआईएसएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, तक्कोलम, रानीपेट जिला, तमिलनाडु से वर्चुअल रूप से झंडी दिखाकर शुरू किया गया था। इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में 125 समर्पित सीआईएसएफ साइकिल चालक सहित 14 महिला बल सदस्यों ने भी भाग लिया। साइकिल चालकों ने कुल 6553 किमी की दूरी तय करते हुए 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से होकर 25 दिनों में सफर तय किया। इस साइक्लोथॉन के दौरान 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में भाग लिया, जिससे इस पहल के प्रति देशवासियों का मजबूत समर्थन सामने आया। इस साइक्लोथॉन को सीआईएसएफ की तटीय क्षेत्रों में स्थित विभिन्न इकाइयों के बल सदस्यों के साथ-साथ अन्य राज्य और केंद्रीय सरकार की एजेंसियों से समर्थन और महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। देश के प्रमुख तटीय शहरों और महत्त्वपूर्ण स्थलों, जैसे पारादीप पोर्ट, कोणार्क सूर्य मंदिर, गेटवे आॅफ इंडिया (मुंबई), विशाखापत्तनम, मैंगलोर, चेन्नई, कोचीन तथा पुड्डुचेरी में भव्य स्वागत और μलैगआॅफ समारोह आयोजित किए गए, जिसने साइक्लोथॉन के संदेश को और अधिक प्रभावशाली और व्यापक रूप दिया। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा ने इस अभियान के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर ब्रजवासियों को अभियान का महत्व बताया। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के इकाई प्रभारी डॉ. नीरज भारती उपकमाण्डेंट ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों को “तट प्रहरी” उनके अमूल्य योगदान को मान्यता देना है एवं इस प्रयास का उद्देश्य तटीय समुदायों को सशक्त बनाना भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button