महाकुंभ मेले में अव्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी को आया गुस्सा, लगाई अधिकारियों को फटकार

लखनऊ। महाकुंभ में तमाम तरह की अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी फटकार के बाद आला अधिकारियों ने प्रयागराज पहुंचकर अब मोर्चा संभाला है। योगी ने अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम स्नान के बाद लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा नाराजगी प्रयागराज को जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था को लेकर जताई है। चौतरफा जाम के लिए उन्होंने एडीजी यातायात के सत्यनारायण, प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी सक्रियता पर गंभीर सवाल उठाए। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को हटाते हुए सक्रिय अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्काल प्रभाव से जाम की समस्या समाप्त की जाए। योगी ने महाकुंभ में स्वच्छता व परिवहन व्यवस्था को भी लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकारा। मुख्यमंत्री के कड़े रुख को देखते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे और स्वच्छता व परिवहन व्यवस्था में सुधार के प्रयास शुरू किए।