नरक की ढेर मे सीएचसी मिठवल, अस्पताल के अन्दर-बाहर गन्दगी व दुर्गन्ध का फैला साम्राज्य

बांसी/सिद्धार्थनगर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान तिलोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठवल में फ्लाप है। स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाने वाला केन्द्र सीएचसी मिठवल ही गन्दगी का पर्याय बनकर रह गया है। अस्पताल के अन्दर गन्दगी से भरा शौचालय किसी काम का नहीं है। अस्पताल के अन्दर-बाहर गन्दगी व दुर्गन्ध का साम्राज्य है। शौचालय के अलावा कमरों में लगे वाश बेसिन में महीनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। बिजली न रहने की स्थिति में डाक्टर व कर्मचारी महीनों से मोबाइल टार्च से काम करने को मजबूर हैं। शौचालय के फर्श पर पड़े मानव मल के कारण दुर्गन्ध से लोगों का बुरा हाल है। सीएचसी भवन के चारों तरफ कूड़े व गन्दगी का ढेर है। दबी जुबान से कर्मचारियों में व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार के प्रति आक्रोश तो है, परन्तु खुलकर कहने के लिए साहस का नितान्त अभाव है। लोगों की मानें तो दिवंगत अधीक्षक डा0 रामनिवास के कार्यकाल तक व्यवस्था में इतना झोल नहीं रहा। वह स्वयं फुल टाइम ओपीडी करते रहे परन्तु वर्तमान व्यवस्था में वात परिवर्तन है। नाम न छापने की शर्त पर कई कर्मचारियों ने कहा कि वर्तमान अधीक्षक को कभी ओपीडी करते नहीं देखा।