
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। वोटरों को लुभाने के लिए नेता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। वहीं, पिछले 48 घंटों में आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच नेताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रवेश वर्मा पर क्या है आरोप?
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, जो नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में हैं, पर मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप लगा है। वाल्मीकि मंदिर परिसर में जूते बांटते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पत्र लिखते हुए मामले की जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
चुनाव आयोग का कहना है कि धार्मिक स्थल में इस तरह की गतिविधियां आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं। आरोप है कि वर्मा ने महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए और पदयात्रा निकाली। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने उन पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया। मामले की शिकायत एडवोकेट डॉ. रजनीश भास्कर ने चुनाव आयोग से व्हाट्सएप पर की थी, जिसके बाद आयोग ने पुलिस को चिट्ठी लिखी।
आप नेताओं पर भी दर्ज हुए केस
दूसरी तरफ, पिछले दो दिनों में आम आदमी पार्टी के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी पर चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा, अलग-अलग थानों में आप के अन्य नेताओं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज हुए हैं।