सीडीओ ने ढिढुई में सागर तालाब का किया लोकार्पण

वेलकम इन्डिया
प्रतापगढ़। जलागम विकास घटक-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अन्तर्गत दिनांक 05 मार्च को डब्लूडीसी-2 आसपुर देवसरा में वाटरशेड विकास यात्रा निकाली गयी जिसमे भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम कार्यालय प्रांगण से उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रथम पाली में माइक्रोवाटरशेडढिढुई के ग्राम ढिढुई में सागर तालाब पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां जल कलश यात्रा के साथ-साथ प्रभातफेरी भी निकाली गयी। इस प्रभात फेरी में विभिन्न स्लोगनो जैसे भूमि को लौटाये जलसुरक्षित करें कल, जन जन तक ये पहुॅचाना है-जल को हमे बचाना है, मिट्टी नही बचाओगे-तो अनाज कहां उगाओगे, बारिश का पानी कुदरत का वरदान-वाटरशेड यात्रा बहुत बड़ा अभियान, जनहित में यह सूचना जारी-जल संरक्षण की करो तैयारी आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने सागर तालाब का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण भी किया। सीडीओ ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये हरित क्रान्ति के लिये वृक्षारोपण करने का आवाहन किया गया। केतकरपुर में तालाब जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कबीरपुर तालाब पर वाटरशेड यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी द्वारा जल बचाओ एवं पेड़ लगाओ अभियान के तौर पर कृषकों को जानकारी दी गयी तथा समन्वयक भूमि एवंज ल संसाधन विभाग जितेन्द्र मणि त्रिपाठी ने तालाब जीर्णोद्धार के बारे में बताया तथा परियोजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। आयोजन को सफल बनाने में राम बचन अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, राकेश कुमार निषाद सहायक विकास अधिकारी समाज कल्ण एवं डा0 अनुराग यादव पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग की लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी दी गयी। भूमि संरक्षण अधिकारी/परियोजना प्रबन्धक चमन सिंह द्वारा लोगों को योजना की जानकारी दी गयी एवं जल शपथ दिलायी गयी। वाटरशेड विकास टीम की तरफ से अरविन्द कुमार सिंह, तिलक सिंह, राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए एवं आशीष कुमार यादव, दिनकर सिंह अवर अभियन्ता तथा लाल कुंवर तिवारी, गौरव श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप, र्ध्रुव कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी तथा विमलेश मौर्य, प्रेमनाथ वर्मा, राजेश रावत, बृजेन्द्र कुमार प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी ने वाटरशेड यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।