शहर-राज्य

कायाकल्प अवॉर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सीबीगंज स्वास्थ्य केंद्र ने पाया प्रथम स्थान

वेलकम इंडिया

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर एवं कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम का उद्घाटन बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन, नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह, एवं डॉक्टर पवन कपाही, अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर अकबर हुसैन के साथ भाजपा सांसद प्रतिनिधि शरद प्रताप गंगवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीबीगंज स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि टीबी एक बहुत ही भयानक रोग होता है जिसमें रोगी को लगातार बुखार आता रहता है, वजन घटने लगता है, मुंह से खून आना, बहुत अधिक थकान महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ होना, रात में पसीना आना, सीने में दर्द जैसे लक्षण टीबी रोग के हो सकते हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को इनमें से कोई भी लक्षण हों तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकता है, और करना भी चाहिए! क्योंकि इस रोग का इलाज व जांच बिल्कुल मुफ्त होती है, इसीलिए इस रोग के जरा से भी लक्षण महसूस होने पर व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच जरूर करानी चाहिए। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज पर निशुल्क जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं तथा संभावित क्षय रोगियों की जांच भी करवाई गई एवं आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई, इसी के साथ कायाकल्प मुहीम के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत मरीजों को गुणवत्तापरक सेवाएं प्रदान की जाती है एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ सफाई तथा दवाओं का रख रखाब एवं अन्य बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य किया जाता है। इस अवसर पर बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा रोगियों को निश्चय पोटली प्रदान की गई, इसी क्रम में कायाकल्प अवॉर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्वास्थ्य इकाई सीबीगंज को सांसद द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जहां एक तरफ सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट हिरदेश कुमार, स्टाफ नर्स बंदना चौहान, मनमोहन सिंह, लैब टेक्नीशियन श्रवण कुमार, सरस्वती, रजनी मिश्रा, रामलली, मोनू, सूरज एवं समस्त आशाओं को भी सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, भाजपा नेता पूरनलाल लोधी, ज्ञान प्रकाश लोधी, पार्षद रचित गुप्ता, पार्षद राम सिंह पाल, पार्षद गुलबशर, डॉक्टर रवीश अग्रवाल, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, डॉक्टर अंजलि, डॉक्टर रुचि जौहरी, डॉक्टर साहिबान अली, डॉक्टर अंकिता सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button