थ्रेसर की आग से गेहू की फसल हुई राख

विजय द्विवेदी वेलकम इन्डिया
प्रतापगढ। दुर्गागज रात से चल रही गेहूं की मड़ाई के बाद सुबह अचानक आग लग गई। मड़ाई कर रहे मजदूर भाग निकले। ग्रामीणों ने किसी तरह फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 150 बोझ गेहूं जल चुका था। मड़ाई कर रखा गया गेहूं और भूसा आदि सामान भी जल गया। छह महीने की गाढ़ी कमाई आंखों के सामने राख होते देख किसान परिवार परेशान हो उठा। रानीगंज थानाक्षेत्र के दादूपुर निवासी सरदार अली गेंहू की फसल कटाने के बाद बुधवार रात ट्रैक्टर और थ्रेसर से मड़ाई करा रहे थे। सुबह अचानक थ्रेसर से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी से थ्रेसर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मड़ाई कर रहे मजदूर भाग निकले। सुबह के समय चल रही हवा से आग फैलने लगी तो गांव में हड़कम्प मच गया। आसपास की अन्य फसलों को बचाने के लिए लोग परेशान हो उठे। सबमर्सिबल पम्प चलाकर गांव वालों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग और फैलने से बचाने के लिए कुछ लोग बचे हुए गेंहू के बोझ को हटाकर दूर करने लगे। लेकिन आग पूरी तरह काबू में तभी आई जब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने थ्रेसर के भीतर तक पानी डालकर उसे ठंडा किया तब धुंआ निकलना बंद हुआ। ट्रैक्टर चालक असजद ने बताया कि थ्रेसर से चिंगारी निकलने पर आग लगी थी। हवा से आग फैल गई थी।