डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा कड़ी रखने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का गुरूवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जा रही निगरानी का पैरामीटर पूर्ण हो एवं निरंतर उनकी जांच करते रहे। इसकी नियमानुसार सीसीटीवी का बैकअप सुरक्षित रखा जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह,एडीएम एल/ए विवेक कुमार मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा आदि अधिकारी एवं बहुजन समाज पार्टी से मनोज कुमार,नवीन कुमार,भाजपा से सुभाष चंद्र शर्मा,सपा से ताहिर हुसैन,कांग्रेस से राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।