हरुनगला के विद्यालय में छात्र-छात्रा टाटफट्टी और दरी पर बैठकर दे रहे परीक्षा

बरेली। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हरूनगला के साथ जिले के तमाम प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को अब टाट-पट्टी पर पालथी मारकर, कमर व सिर झुकाकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है। शासन द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को डेस्क और बेंच उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए थे लेकिन अभी तक इस विद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई फर्नीचर बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं हो सका है जिसके चलते छात्र-छात्राओं को मजबूरन सर्दी हो या गर्मी जमीन पर टाट फट्टी पर बैठकर ही पढ़ाई करनी पड़ती है, बरेली का तापमान धीरे-धीरे घटा जा रहा है ऐसे में टाट फट्टी पर बैठकर बच्चों को शिक्षा देने के लिए अध्यापक भी लाचार नजर आ रहे हैं अध्यापकों का कहना है कि विभाग को बार-बार लिखकर देने के बावजूद अभी तक फर्नीचर उपलब्ध नहीं हो सका है। आपको बता दें कि सोमवार से परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और यह परीक्षाएं 28 तारीख तक चलेंगी, इन परीक्षाओं में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र-छात्रा दरी और टाट फट्टी पर बैठे परीक्षा दे रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन का कहना है कि हमारे द्वारा जो प्रयास किया जा सकता है वह हम कर रहे हैं लेकिन फर्नीचर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है हमें भी अच्छा नहीं लगता कि यह शोषित वर्ग के बच्चे जमीन पर बैठकर परीक्षा दे या पढ़ाई करें इन्हें भी अन्य विद्यालयों की तरह पूरे सम्मान के साथ शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दिया जाना चाहिए जो कि पिछले कई वर्षों से नहीं दिया जा रहा है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा कई बार जिले से यह सूचना तलब की जा चुकी है कि ऐसे विद्यालयों में जहां अभी तक फर्नीचर नहीं पहुंचा है वहां पर फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाए लेकिन अभी तक हमारे विद्यालय में फर्नीचर की कोई व्यवस्था शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं कराई गई है।