क्राइम

ब्लैकमेल करके प्रेमी करता था दुष्कर्म तंग आकर प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट

वेलकम इंडिया

बरेली। कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए इकबाल की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी रबीना ने अपना गुनाह कबूल किया है हत्यारोपी रबीना का कहना है कि इकबाल उसके मोबाइल से की गई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया करता था और उन रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर मुझ से अवैध संबंध बनाता था, इससे तंग आकर मैंने हत्या की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी को सुबह उसके ही घर के बाहर सीढ़ियों पर मिला था, पुलिस इसे हादसा मान रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मृतक की पत्नी शहनाज ने शनिवार को गांव की रहने वाली रबीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दंपती को रविवार दोपहर दो बजे पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रबीना हत्या ने गुनाह को कबूल किया है। इस प्रकरण में एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया है कि इकबाल अहमद, रबीना से साड़ी और सूटों की कढ़ाई करवाता था। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। 29 जनवरी को इकबाल ससुराल में ससुर की बरसी में पत्नी शहनाज को लेकर गया था। वह पत्नी को मायके में छोड़कर घर वापस आ गया था। रबीना ने इकबाल को काल करके उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद इकबाल ने रबीना को दो नशे की गोलियां दीं और कहा पति को दे देना। रबीना ने 29 जनवरी की शाम आठ बजे चाय बनाई जिसमें नशे की गोलियां डाल दीं थीं। लेकिन अपनी और बच्चों की चाय में गोलियां नहीं डाली थीं। जिसके बाद पति मोबाइल देखते-देखते सो गया। इकबाल ने रात 11.40 बजे फोन करके उसे घर बुलाया। जब वह इकबाल के घर गई तो इकबाल खिड़की के रास्ते घर से निकल आया और बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला। उसने संबंध बनाने की बात कही तभी उसने बातें करते करते इकबाल के दोनों हाथों-पैरों को दबाया एक हाथ मुंह और एक हाथ से गला घोंटकर मार डाला और शव दरवाजे की सीढ़ियों पर फेंक चली गई। उसने इस बात को पति से भी छिपाया। रबीना ने पुलिस को बताया कि इकबाल काल रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देकर उसकी मर्जी के बगैर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। उसे डर था कि पति को अगर यह सब पता चल गया तो पति उसे घर में रहने नहीं देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button