यूपी पुलिस का नया साल तोहफा, बीजेपी नेता के रिश्तेदार के हत्यारे को किया एनकाउंटर

मेरठ: साल 2025 की शुरुआत में मेरठ पुलिस ने एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया। इस एनकाउंटर में पुलिस ने भाजपा नेता सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम् उर्फ भूरा की हत्या के दो मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को घेरकर उन्हें गिरफ्तार किया, जबकि इस दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए। आरोपियों के नाम रोहित उर्फ लाला और शहजाद उर्फ कल्वी हैं, जो सलावा गांव के निवासी हैं।
यह हत्याकांड शिवम् की हत्या से जुड़ा हुआ था, जिसमें रोहित और शहजाद का नाम सामने आया था। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की थी और मंगलवार की रात को सलावा गांव के पास आरोपियों को घेर लिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस जब आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही थी, तब आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए गोलियां चलाईं, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
शिवम् की हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा किया कि हापुड़ के बड़ौदा गांव में रहने वाले शिवम् और पूर्व प्रधान तेजपात के बीच पिछले कुछ समय से रंजिश चल रही थी। इस कारण वह सरधना के अक्खेपुर गांव में अपनी बहन के यहां रहने लगा था। बीते गुरुवार को उसे अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। शिवम् का शव सलावा गांव के पास कांवड़ पटरी मार्ग पर मिला था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार टीमों का गठन किया था, जिसके बाद उन्हें पकड़ने में सफलता मिली।