ग़ाज़ियाबाद

हजारों अभिभावकों ने उठाया जीपीए के पुस्तक एक्सचेंज मेले का लाभ

वेलकम इंडिया

अनिल कुमार गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा साया फाउंडेशन के साथ मिलकर आयोजित किये जा रहे 8 वे नि:शुल्क बुक एक्सचेंज मेले के दूसरे चरण का शुभारंभ फीता काटकर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने किया दूसरे चरण के पुस्तक मेले का आयोजन यॉर्क ग्राउंड , कड़कड़ मोड़ ,राधा कुंज ब्रिज विहार में किया जा रहा है दूसरे चरण के पुस्तक मेले की खासियत रही कि इसमें भारी संख्या में जहाँ अभिभावको ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक कि किताब – कॉपी की अदला बदली की वही बड़े स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी किताबो का आपस मे एक्सचेंज पूरे जोश और उत्साह से किया ।प्रत्येक बच्चा जो यहां बुक एक्सचेंज मेले में किताबे लेकर आता है वह अपनी नई कक्षा की किताबें लेकर एक नई विचार धारा से प्रभावित होता था की सामाजिक जीवन मे दूसरे का सहयोग भी सबसे बड़ा मूल मंत्र है े इस बुक एक्सचेंज मेले में अभिभावकों ने सरकार की जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी का लाभ भी भरपूर तरीके से उठाया । गौरव सेनानी वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने अपने उद्बोधन मे कहाँ की यूं तो सेकड़ों संगठन शहर मे चल रहे है परंतु कर्तव्य से परे जाकर काम करने वाला परिणाम केंद्रित और अंतिम पंक्ति के अंतिम बच्चे तक पहुँचने वाला गाजियाबाद एसोसिएशन लीक से हटकर है और अभिनंदन का पात्र है े उन्होंने कहा की किसी शहर की पहचान इस बात से नहीं होती की उसके पास कितना पैसा है बल्कि इस बात से होती है की शहर मे पढे लिखे लोगों के ज्ञान का स्तर क्या है जीपीए के ब्रिज विहार प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के बुक एक्सचेंज मेले में वर्तमान पार्षद विनय चौधरी , पूर्व पार्षद पूनम त्यागी , सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला सिन्हा, आरपी सैनी, प्रदीप शर्मा , सीओम शर्मा , एस एन मित्तल , अखिलेश त्रिपाठी , कुलदीप सिंह , विजय सिंह , ऐ एल शर्मा , आशुतोष शर्मा , शेखर सक्सेना आदि लोगों ने आकर मेले की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर मेले में सहभागिता दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button