जम्मू-कश्मीर में आज से बारिश और बर्फबारी के आसार

जम्मू। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 29 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 29 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि में मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। मौसम खराब होने से पारे में गिरावट आएगी। मौजूदा अधिकतर जिलों में अधिकतम पारा सामान्य से 6 से 11 डिग्री तक ऊपर चल रहा है। हालांकि रात में ठंड कायम है। कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को मौसम साफ रहा। श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री चढ़कर 14.1, पहलगाम में सामान्य से 7.0 डिग्री चढ़कर 12.2 और गुलमर्ग में सामान्य से 7.8 डिग्री चढ़कर 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में मंगलवार तड़के तेज हवाएं चलीं, लेकिन दिनभर धूप रही। शाम को हल्के बादल छा गए थे।