हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से ग्रामीण की भैंस की मौत

कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर ग्रामीण की भैंस पर गिर गया। जिसके चलते भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पीड़ित ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी ग्रामीण शब्बीर के मकान के बराबर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति चालू होने के बाद हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर पालतू भैंस के ऊपर गिर गया। हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से पालतू भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए सूचना दी। आरोप है कि विद्युत विभाग के द्वारा आधे घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया। ग्रामीणों ने विद्युती विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर विद्युत विभाग के कर्मचारी समय रहते हुए आपूर्ति को बंद कर देते तो पालतू भैंस की जान बच सकती थी। पीड़ित शब्बीर ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।