मुठभेड़ में चोरी की बाइक औरहथियार के साथ बदमाश गिरफ़्तार

वेलकम इंडिया
गौतमबुद्धनगर नोएडा पुलिस ने एक इनामी शूटर को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है। यूपी के नोएडा में पुलिस ने एनकाउंटर में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को थाना सेक्टर 39 पुलिस की तरफ से दादरी रोड के शशी चौक कट पर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से एक शख्स आते हुए दिखा। रोकने का इशारा करने पर जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने उसका पीछा किया। नोएडा के सेक्टर-42 के जंगलो में अपने आप को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इसकी पहचान सिकंदर उर्फ सतेन्द्र निवासी गांव बरगांवा थाना पिसावा जिला सीतापुर के रूप में की गई है। वह वर्तमान समय में प्रहलादपुर दिल्ली में रहता है।