शिक्षा

एएचटीयू ने ताइक्वांडो अकेडमी में छात्र छात्राओं को किया जागरूक

वेलकम इंडिया

बागेश्वर, गोविन्द मेहता,एएचटीयू और डीसीआरबी द्वारा ताइक्वांडो अकेडमी मंडलसेरा में छात्रों को जागरूक किया,साथ ही उन्हें कानूनी जानकारी दी गई। एएचटीयू प्रभारी एवं महिला सेल प्रभारी एवं एचटीयू उपनिरीक्षक मीना रावत द्वारा अब तक विभिन्न स्थानों में जागरूकता शिविर लगाकर छात्रों और आमजनमानस को कानूनी जानकारी हेतु शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया है।साथ ही डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर टीआर बगरेठा , और साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक निर्मला पटवाल सहित सायबर अपराधों से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ चंदन कोहली और गिरीश बजेली द्वारा भी जिले में अलग अलग स्थानों पर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।वही जिले के दूरस्थ स्थानों में भी लोगों को शिविर के माध्यम से विभिन्न कानूनी जानकारी और जागरूकता प्रदान की गई है, अपनी कुशल वक्तव्य शैली और कानून की बेहतर जानकारी से आमजन को कानूनी जानकारी और जागरूकता कर सरकार और मित्र पुलिस द्वारा लोगों को बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जागरूक करने में उन्हें महारथ हासिल है वही टीम द्वारा जिले में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बहुद्देशीय शिविरों में हजारों लोगों को जागरुकता शिविर में आॅपरेशन मुक्ति अभियान “भिक्षा नहीं शिक्षा दे” विषय पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व को बताकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया,वहीं बाल विवाह,बाल श्रम, बधुवा मजदूरी,मानव तस्करी,साइबर अपराधों,यातायात नियमों से सम्बंधित अपराधो के बारे जानकारी दी गई वहीं छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम व उसके बचाव के बारे में बताया गया। “उत्तराखंड पुलिस एप/गौरा शक्ति की पूर्ण जानकारी दी गई।डीसीआरबी प्रभारी बगरेठा ने कहा कि भिक्षा बच्चों के भविष्य को अंधकार में ले जाती है जहां से बच्चे धीरे-धीरे भिक्षा से मिले पैसों का प्रयोग नशे के लिए करते हैं एवं नशे की पूर्ति ना होने पर फिर अपराध की ओर बढ़ते हैं _शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है_ जिससे बालक बालिकाओं के भविष्य को संवारा जा सकता है।वही महिला सेल प्रभारी और एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक मीना रावत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं और छात्रों को टोल फ्री नंबर1090 -,1930 ,1098,-112 के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की सराहना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button