103 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 22 खेलों की विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी उपलब्ध

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। जनपद के खिलाडियों और खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने 103 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को स्वीकृति दे दी है। इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण राजनगर एक्सटेंशन में 48,000 स्क्वायर मीटर भूमि पर किया जाएगा। इस फैसले से न सिर्फ शहर के खिलाडियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि गाजियाबाद को एक प्रमुख खेल हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की मेहनत और दूरदर्शिता से इस योजना को हरी झंडी मिली है। नगर निगम ने कई बार शासन के समक्ष इस परियोजना का प्रस्तुतीकरण दिया और आखिरकार इसे स्वीकृति मिल गई। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इस भव्य प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश जल निगम की सीएंडडीएस संस्था द्वारा तैयार किया जाएगा। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत मंजूर इस प्रोजेक्ट से गाजियाबाद का खेलों के क्षेत्र में कद और ऊंचा होगा। युवा खिलाडियों को यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और महापौर सुनीता दयाल के नेतृत्व में यह योजना साकार हो रही है। इस प्रोजेक्ट से गाजियाबाद के खिलाडि?ों को न सिर्फ ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन माहौल मिलेगा, बल्कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूनार्मेंट भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्पोर्ट्स टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां 22 अलग-अलग खेलों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जिनमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, क्रिकेट पिच, फिट इंडिया जोन, वॉलीबॉल, स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज, योगा सेंटर, कराटे, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, कुश्ती, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, स्क्वैश, वॉकिंग और जॉगिंग ट्रैक शामिल है। यहां कई ऐसे खेलों के लिए सुविधाएं होंगी जिनके राष्ट्रीय टूनार्मेंट भी इसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किए जा सकेंगे। इससे गाजियाबाद की पहचान एक खेल नगरी के रूप में उभरने की ओर बढ़ेगी। इस शानदार परियोजना की घोषणा के बाद शहर में उत्साह का माहौल है। खेल संघों और जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम और शासन को धन्यवाद दिया और इसे गाजियाबाद के खेल भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। अब इंतजार है इस प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने का, ताकि गाजियाबाद के खिलाड़ी अपने सपनों को साकार कर सकें और देश-दुनिया में शहर का नाम रोशन कर सकें। मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में किए गए निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि गाजियाबाद को यह भव्य मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मिलने जा रहा है।