शहर-राज्य
खड़ी फसल जोतने के मामले में छह पर मुकदमा

मिजार्मुराद(वाराणसी)। मेंहदीगंज गांव (मिजार्मुराद) निवासी गिरधारी पटेल के तहरीर पर मंगलवार की रात मिजार्मुराद पुलिस ने खड़ी फसल जोतने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मेंहदीगंज गांव निवासी सियाराम, नंदा, श्याम जी, रामजी, लालजी व लक्ष्मण के खिलाफ बी.एन.एस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) व 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।उक्त घटना बीते बुधवार की बताई गई। पीड़ित गिरधारी ने बताया कि गांव में एक जमीन पर विपक्षीगण 36 बिस्वा जमीन में से 9 बिस्वा जमीन बैनामा करवाये है।जिसके सम्बन्ध में न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।और न्यायालय के आदेश पर ही उक्त जमीन पर स्टे भी हुआ है।उसके बाद भी विपक्षीगण बीते बुधवार को खेत में लगाए गए खड़ी फसल को ट्रैक्टर द्वारा जोत दिये जब हमने विरोध किया तो सभी मारपीट पर आमादा हो गए।